रक्तदान शिविरों के विभिन्न आयोजन
पालघर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में MBBD RHYTHM के तहत तेरापंथ युवक परिषद पालघर और जैन युवा ग्रुप पालघर के सह आयोजन में तेरापंथ भवन, पालघर में रक्तदान शिविर का आयोजन महाराष्ट्र ब्लड बैंक के सहयोग से किया। रक्तदान शिविर की शुरुआत देवीलाल सिंघवी ने नमस्कार महामंत्र और हेतल बाफना द्वारा मंगलाचरण से हुई। तेयुप टीम और जैन युवा ग्रुप पालघर के प्रयासों से कुल 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में पालघर तेयुप प्रभारी मनीष रांका, किशोर मंडल ब्लू ब्रिगेड मेम्बर ऋषभ मेहता एवं पुलकित कोठारी की विशेष उपस्थिति रही।