'द डिवाइन पाथ ऑफ लाइफ' श्रृंखला का संचालन
गुरुग्राम। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा आयोजित आध्यात्मिक श्रृंखला 'द डिवाइन पाथ ऑफ लाइफ' के तहत दूसरा अध्याय 'सम्यक दर्शन' संपन्न हुआ। इस ऑनलाइन आयोजन में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पहले अध्याय में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीपीएफ गुरुग्राम के सचिव मोहित जैन ने श्रृंखला के उद्देश्यों का परिचय दिया। संयुक्त सचिव ऋषभ संचेती ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर मंगलाचरण किया। अध्यक्ष अरुण जैन ने स्वागत भाषण दिया, और राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन ने इस पहल की सराहना की।
मुख्य वक्ता संस्कृति भंडारी ने 'सम्यक दर्शन' को सरल कहानियों और प्रेरणादायक उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से समझाया। प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देते हुए, उन्होंने दर्शन और उसकी प्राथमिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। राष्ट्रीय संबोध कार्यशाला संयोजिका हेमा चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय टीम, पूर्व अध्यक्ष, महिला मंडल, युवक परिषद, और अन्य जैन व अजैन प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में अरुण जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।