वास्तु शास्त्र और टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन

संस्थाएं

वास्तु शास्त्र और टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली की ओर से अणुव्रत भवन में साध्वी डॉ कुंदन रेखा जी के सान्निध्य में ‘वास्तु शास्त्र’ और ‘टीपीएफ कनेक्ट’ का आयोजन हुआ। इस दौरान वास्तु विशेषज्ञ उम्मेद सिंह दुगड़ द्वारा वास्तु शास्त्र, स्वर विज्ञान और हस्त मुद्रा के बार में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वास्तु विद् दुगड़ ने वास्तु के कई रहस्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष कविता बरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए।
टीपीएफ नॉर्थ जोन अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, तेरापंथ सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने सबका मार्गदर्शन किया। टीपीएफ गौरव संपत नाहटा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवनीत दुगड़, अंकित श्यामसुखा, श्रेणिक जैन की विशेष उपस्थिति के साथ प्रोफेशनल्स, विभिन्न सभाओं, महिला मंडल एवं तेयुप सदस्यों की भी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन गौतम डुंगरवाल ने तथा संचालन टीपीएफ दिल्ली के सचिव हिमांशु कोठारी ने किया। अणुव्रत भवन के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में करीब 150 लोगों की सहभागिता रही।