3 V पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

3 V पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन

मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में 3 V पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र अगरी कला में विद्यालय परिवार के विशेष आग्रह पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के समक्ष किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुनिश्री कहा कि हमारे जीवन में 3 V महत्वपूर्ण हैं व उनका अत्यधिक प्रभाव है जिससे हम सफलता का अर्जन कर सकते हैं। पहला V विनय - हमें विनम्र रहना चाहिए। विनय के भाव से हम सामने वाले व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकते हैं। दूसरा V है विवेक - हर परिस्थिति पर हमें विवेक रखना चाहिए। इस गुण से हम सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं। तीसरा V है विद्या - विघा हमारी बुद्धि को बढ़ाने वाली है। कार्यशाला में विद्यालय में अध्यापन कार्य करा रहे अध्यापक गणों के साथ तेरापंथ समाज से नवरतन डागा, अशोक जैन, वीरेंद्र डागा उपस्थित रहे।