जैन विद्या प्रमाण पत्र का वितरण
इस वर्ष राकेश चौधरी, सरोज चौधरी और नीता सांखला ने 'विज्ञ' उपाधि प्राप्त की। इनका मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जैन विद्या केंद्र व्यवस्थापक बबिता लोढ़ा और सह केंद्र व्यवस्थापक मोनिका कोठारी ने कुशलता से किया। आयोजन में काजुपाड़ा तेयुप प्रभारी अमित रांका, युवक परिषद अध्यक्ष नरेश पगारिया, महिला मंडल अध्यक्ष अनिता पगारिया एवं उनकी टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।