किशोर पीढ़ी में है देश, समाज और परिवार की आशा

संस्थाएं

किशोर पीढ़ी में है देश, समाज और परिवार की आशा

शतावधानी मुनि संजय कुमार जी के सान्निध्य में तथा मुनि प्रकाश कुमार जी के निर्देशन में बच्चों के लिए आंशिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने दिया। शिविर में मुख्य रूप से मोबाइल की लत और नशे जैसी बुरी आदतों से बचने का प्रशिक्षण दिया गया। मुनि प्रकाश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश, समाज और परिवार की आशा और भविष्य किशोर पीढ़ी में है। लेकिन आज यह पीढ़ी मोबाइल और नशे के जाल में फंसकर अपनी पढ़ाई और संस्कारों से दूर हो रही है। उन्होंने कोमल हाथों में नशे की पुड़िया और मोबाइल गेम्स से हो रहे नुकसान को समाज के लिए बड़ा अपराध बताया।
मुनि श्री ने बच्चों को योग, प्राणायाम और कायोत्सर्ग का अभ्यास कराया। उन्होंने चैतन्य केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करने की तकनीक सिखाई, जिससे बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। मुनि संजय कुमार जी और मुनि प्रसन्न कुमार जी ने संस्कार निर्माण में प्रयासरत संस्थाओं को आह्वान किया कि वे बच्चों को भटकाव से बचाने के लिए विशेष प्रयत्न करें। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष मुकेश मेहता, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल टुकलिया, महिला मंडल से कैलाश देवी सोनी, संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों आदि की उपस्थिति रही। प्रशिक्षिका मीनाक्षी मेहता, श्रद्धा मेहता, प्रियंका ढीलीवाल और आनंद मेहता का सराहनीय योगदान रहा। अंत में सभा मंत्री रमेश ढालावत ने आभार व्यक्त किया।