कांफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आयोजित

संस्थाएं

कांफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आयोजित

गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कांफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का तेरापंथ धर्मस्थल में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेयुप गुवाहाटी के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने की। इस समारोह के मुख्य अतिथि आसाम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर सायनिका डेका शर्मा, विशिष्ट अतिथि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जम्मड़ एवं निर्मल सामसुखा, नेशनल ट्रेनर मनीषा सेठिया एवं संयोजक कमलेश रांका व नवीन मालू रहे। तेयुप मंत्री पंकज सेठिया ने बताया कि कार्यशाला दो सत्रों में शुरू हुई। अलग-अलग सत्रों में मोनिका जैन, पिंकी टेबा एवं मनीषा सेठिया ने संभागियों को प्रशिक्षित किया। इसमें कुल 48 संभागी थे। सीपीएस ट्रेनरों ने 7 दिनों में संभागियों का सबसे पहले स्टेज पर बोलने के डर को दूर किया। इसके बाद स्टेज प्रोटोकॉल, विभिन्न तरह के भाषण बनाने एवं प्रस्तुति करने की कला सिखाई गई। इस कार्यशाला की विशेष बात यह रही कि इसमें प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल एवं मॉक पार्लियामेंट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम प्रायोजक निर्मल निलेश लविक सामसुखा रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण तेयुप टीम का सराहनीय योगदान रहा।