मीट एन ग्रीट कार्यक्रम आयोजित

संस्थाएं

मीट एन ग्रीट कार्यक्रम आयोजित

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद ने द्वारा 'मीट एन ग्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ सदस्य प्रेरणा सुराना द्वारा मंगलाचरण से हुई। हैदराबाद ब्रांच के अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों और इस वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ के विभिन्न प्रोजेक्ट्स, जैसे आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर, शिक्षा सहयोग योजना आदि की जानकारी दी। उन्होंने 'इन्वॉल्व यू मैटर' थीम के महत्व को रेखांकित किया। पूर्व अध्यक्ष नवीन पारख ने हैदराबाद की उपलब्धियों और राष्ट्रीय टीम में इसकी प्रभावी भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रोफेशनल्स के बीच संवाद, सहयोग और एकता को बढ़ावा देना था। इसमें लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया। राष्ट्रीय टीम के सदस्य नरेश कठोतिया, मोहित बैद, ऋषभ दुगड़, दीपक संचेती और रक्षिता बोहरा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्थानीय टीम के सदस्यों में निवर्तमान अध्यक्ष पंकज संचेती और पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2025 का कैलेंडर विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत और टाइटल स्पॉन्सर शिवराज लक्ष्मीचंद जैन द्वारा किया गया। संयोजक वर्षा बैद, अनुष बंबोली और डॉ. श्वेता मेहता ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन वर्षा बैद ने और आभार ज्ञापन मंत्री निखिल कोटेचा ने किया।