प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस एवं प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी भिवानी द्वारा ध्यान की कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन लोहड़ बाजार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षा गीत के संगांन से हुआ। प्रवक्ता उपासिका मधु जैन ने ध्यान का प्रयोग करवाया। प्रेक्षावाहिनी की संयोजिका मंजू जैन ने प्रेक्षा ध्यान के बारे में जानकारी दी एवं ऑनलाइन एप के बारे में बताया। सहसंयोजिका सुमन जैन ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।