‘समृद्ध राष्ट्रीय योजना’ में संस्कारशाला का सफल आयोजन
तेरापंथ महिला मंडल इचलकरंजी द्वारा ‘समृद्ध राष्ट्रीय योजना’ कार्यशाला के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन साईं इंग्लिश स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'Healthy Food Habits' और 'Social Media का सही उपयोग' था। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और महाप्राण ध्वनि से हुई। नमस्कार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण महिला मंडल की अध्यक्षा शिल्पा बाफना और मंत्री मीना भंसाली ने करवाया, जबकि महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कन्या मंडल प्रभारी रजनी पारख ने करवाया। कार्यशाला का स्वागत भाषण महिला मंडल की अध्यक्षा शिल्पा बाफना ने दिया। उन्होंने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व की जानकारी दी। सहमंत्री नीता छाजेड़ ने बच्चों को पोषणयुक्त आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आहार में मिनरल्स, कैल्शियम, प्रोटीन और न्यूट्रिशन भरपूर मात्रा में होना चाहिए।
उन्होंने फल, हरी सब्जियां और मिलेट्स को आहार में शामिल करने पर जोर दिया और जंक फूड से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जंक फूड शरीर के लिए हानिकारक है और यह मोटापा, उच्च रक्तचाप और अन्य कई बीमारियों का कारण बन सकता है। मंत्री मीना भंसाली ने बच्चों को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो संचार और विचारों के आदान-प्रदान में सहायक है। उन्होंने यह भी समझाया कि डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण सोशल मीडिया का सही और संतुलित उपयोग करना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान 'Healthy Food Habits' और 'Social Media के सही उपयोग' विषयों पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए गए। अध्यक्ष शिल्पा बाफना ने स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ और बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 95 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीना भंसाली ने किया।