बेहतर लाइफ के लिए चमत्कारी आदतें

संस्थाएं

बेहतर लाइफ के लिए चमत्कारी आदतें

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली ने हिंदी भवन, नई दिल्ली में 'बेहतर लाइफ के लिए चमत्कारी आदतें' विषय पर विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दो घंटे के सेशन में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ. पाटनी ने जीरो टेक्नोलॉजी स्लॉट, एक दिन-एक गोल और बेहतर जवाब देने की कला जैसी आदतों को अपनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के व्यावहारिक तरीके साझा किए। उनकी प्रभावशाली शैली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र और टीपीएफ के परिचय वीडियो के साथ हुई। टीपीएफ नॉर्थ जोन के पूर्व अध्यक्ष श्रील लुंकर ने डॉ. पाटनी का परिचय दिया। दिल्ली शाखा की अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए टीपीएफ के विजन पर प्रकाश डाला। केएलजे ग्रुप के चेयरमैन के. एल. जैन पटावरी ने भी सभी लोगों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में टीपीएफ गौरव संपत नाहटा, मन्नालाल बैद, विजय चौपड़ा, हरिश आंचलिया, महिला मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन नाहटा, पुष्पा बेंगानी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, अणुव्रत न्यास के रमेश कांडपाल और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन टीपीएफ दिल्ली के सेक्रेटरी हिमांशु कोठारी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी प्रीति दुगड़ ने किया। अंत में टीपीएफ दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट कमल रामपुरिया ने आभार व्यक्त किया।