आवासीय संस्कार निर्माण शिविर
तिरुकलीकुण्ड्रम। मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में तिरुकलीकुण्ड्रम में भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक, दो दिवसीय आवासीय संस्कार निर्माण शिविर, महासभा संगठन यात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुनिश्री ने पार्श्व स्तुति एवं मंत्र अनुष्ठान करवाते हुए भगवान पार्श्व के जीवन पर प्रकाश डाला। दो दिवसीय आवासीय संस्कार निर्माण शिविर में कांजीपुरम, निमली, वालाजाबाद, तिरुकलीकुण्ड्रम, चेंगलपेट, चेन्नई से 40 शिविरार्थियों ने भाग लिया। महासभा द्वारा तिरुकलीकुण्ड्रम में संगठन यात्रा के अवसर पर मुनि हिमांशु कुमार जी ने श्रावक समाज को श्रावक संदेशिका पठन तथा संघ की रीति नीति की जानकारी रखते हुए कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की।