कैंसर जागरूकता अभियान रेली एवं मेमोग्राफी टेस्ट
काजुपाड़ा, मुंबई। तेरापंथ महिला मंडल काजुपाड़ा द्वारा केंसर जागरूकता अभियान रैली एवं मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 25 महिलाओं ने टेस्ट करवाए। मेमोग्राफी टेस्ट मोक केंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर के राजेन्द्र श्रीगडी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंकज चंडालिया का विशेष सयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी, युवा वाहिनी सह संयोजक महेश परमार, काजुपाड़ा परिषद प्रभारी एवं MBDD मुंबई के संयोजक अमित रांका, स्थानीय नगर सेवक विजु सिंदे, नगर सेवक हरीश भांदिर्गे, आमदार दिलिप मामा लांडे के सुपुत्र प्रणव लांडे एवं तेयुप अध्यक्ष नरेश पगारिया एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।