त्रिवेणी संगम का नयनाभिराम दृश्य
अणुविभा में विराजित बहुश्रुत परिषद् की सम्मानित सदस्या 'शासन गौरव' साध्वी कनकश्रीजी, 'शासनश्री' साध्वी विनयश्रीजी एवं दिल्ली का चातुर्मास संपन्न कर सिंवाची मालाणी की ओर यात्रायित साध्वी अणिमाश्रीजी का आध्यात्मिक मंगल मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
'शासन गौरव' बहुश्रुत साध्वी कनकश्रीजी ने कहा तेरापंथ धर्मसंघ गौरवशाली धर्मसंघ है। तेरापंथ गण मंदिर में श्रद्धा, भक्ति, मर्यादा व अनुशासन के दीप निरन्तर प्रज्जवलित रहते हैं। गण मंदिर के दीपों में एक नाम है साध्वी अणिमाश्रीजी का। ये संघ की प्रभावना करने वाली विशिष्ट साध्वियों में एक साध्वी हैं। ये प्रबुद्ध हैं पर प्रबुद्धता के साथ विनम्रता का संगम, सहजता, सरलता व व्यवहार कुशलता मन को संतोष प्रदान करने वाली है। दिल्ली में दो संघ प्रभावक चातुर्मास करके आई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की उपस्थिति में इनका वक्तव्य संघ की गौरव वृद्धि करने वाला था। अब सिंवाची मालाणी की यात्रा मंगलमय हो, संघ में कीर्तिमान के कोट रचो, यही शुभाशंसा है।
साध्वी अणिमाश्री जी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा आज हम वात्सल्य की गंगोत्री में अवगाहन कर धन्य हो गए हैं। आप वात्सल्य की मंदाकिनी हैं। मुझ जैसी छोटी साध्वी के सामने आकर आपने मातृ हृदया का अहसास कराया है, आप सचमुच शासन की गौरव हैं।
आप आगम दर्शन की व्याख्याता हैं, आपका बहुश्रुत ज्ञान सबकी प्रतिभा को संतुष्ट करने वाला है। आपश्री से आशीर्वाद लेकर पूज्यप्रवर के निर्देशानुसार हमने दिल्ली की ओर प्रस्थान किया। पूज्य गुरूदेव की ऊर्जा एवं आशीर्वाद तथा आपश्री की मंगल भावना से हमारा दिल्ली का प्रवास शानदार एवं संघ प्रभावक हुआ। अब हम सिंवाची मालाणी की ओर यात्रायित हैं। आप हमें ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें ताकि हमारी यात्रा सफल एवं सुफल हो। सभी साध्वियां आपश्री की सन्निधि में निरन्तर गति प्रगति करती रहें। 'शासनश्री' साध्वी विनयश्रीजी
अभी अस्वस्थ हैं किन्तु आपने भी
संघ की अच्छी सेवा की है। हम सब अपनी क्षमता के अनुसार संघ प्रभावना करती रहें। जयपुर में विराजित साध्वी वृन्द ने आगन्तुक साध्वियों के स्वागत में और आगन्तुक साध्वियों ने अपनी खुशी की अभिव्यक्ति में गीत का संगान किया। जयपुर सभाध्यक्ष शांतिलाल जैन, उपाधक्ष सुरेन्द्र सेठिया, दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल दूगड़, पीतमपुरा सभा के मंत्री विरेन्द्र जैन, दिल्ली सभा के सेवा प्रभारी पवन चौपड़ा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।