शपथ ग्रहण समारोह
रायसिंहनगर। टीपीएफ रायसिंहनगर शाखा (सेंट्रल ज़ोन) का शपथ ग्रहण स्थानीय निर्माणाधीन तेरापंथ भवन प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से हुई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के स्थानीय अध्यक्ष और TPF सदस्य रविंद्र कुमार जैन के द्वारा पुनः मनोनीत अध्यक्ष डॉ. मुकेश जैन को अध्यक्ष पद की शपथ दिलवायी गयी। तत्पश्चात समस्त कार्यकारिणी ने सामूहिक शपथ ग्रहण की। मनोनीत अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संघ और संघपति के प्रति समर्पित रहने और दायित्वपूरित रहने के लिए प्रेरित किया। TPF के अंतर्गत आचार्य श्री महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना, मेधावी सम्मान, उड़ान, चौका आरोग्यम, गुरूदेव के रास्ते की सेवा, परामर्श, आध्यात्मिक ट्रेनिंग आदि के बारे में बताते हुए आयामों में सहयोगी बनकर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव सीए पारस बांठिया ने आभार ज्ञापन कर कार्यक्रम सम्पन्न किया।