मेधावी छात्र और शिक्षा सहयोगी सम्मान समारोह का आयोजन
तेरापंथ भवन में 'आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोगी सम्मान समारोह' का आयोजन साध्वी प्रमोदश्रीजी के सान्निध्य में किया गया। मुख्य वन संरक्षक, आर. के. जैन बतौर मुख्य अतिथि और टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कावड़िया कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और संस्कारों को प्रोत्साहित करना था। साध्वी प्रमोदश्रीजी ने अपने वक्तव्य में टीपीएफ को रत्नों की माला की उपमा देते हुए इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीपीएफ जैसे संगठनों की बौद्धिक और सेवा भावना को समाज के विकास के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। साध्वी जी ने समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि हमें जो समाज से मिलता है, उसे वापस समाज को देना चाहिए। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ धार्मिक और नैतिक संस्कारों को भी आत्मसात करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत में टीपीएफ के अध्यक्ष महेंद्र मेहता ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। अनंत मेहता ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। दिलीप कवाडिया ने टीपीएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीपीएफ का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाना है।
मुख्य अतिथि आर. के. जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और नैतिक मूल्यों का विकास होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि अनुशासन, समर्पण और सतत प्रयास ही जीवन में सफलता के मुख्य आधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीपीएफ द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह छात्रों और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें आगे बढ़ने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का मार्ग दिखाता है।
सत्र 2023-24 में 10वीं व 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 मेधावी छात्रों और विभिन्न प्रोफेशनल क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 40 शिक्षा सहयोगी परिवारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के 54 बच्चों की शिक्षा के लिए योगदान दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें तेरापंथ सभा और युवक परिषद के पदाधिकारी शामिल थे। निखिल मेहता ने कुशल संचालन किया और डॉ. उम्मेद राज तातेड़ ने आभार व्यक्त किया।