ध्यान दिवस का आयोजन

संस्थाएं

ध्यान दिवस का आयोजन

तेरापंथ भवन के प्रांगण में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र सें कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रेक्षाध्यान ट्रेनर रेखा बांठिया, सरोज चंडालिया एवं सायर बैद की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि विश्व ध्यान दिवस मनाने का उद्देश्य, दरअसल सभी को उच्च स्तर के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से लाभान्वित बनाने में मदद करना है। जब हम ध्यान लगाते हैं, तो हम अपने मस्तिष्क में शान्त विचारों को केन्द्रित करते हैं और करुणा व सम्मान को जगाते हैं।
निजी तौर पर इस बदलाव का असर दूर तक नज़र आता है, जिससे हमारे परिवारों, समुदाय और उससे इतर भी समरसता प्रेरित होती है। तीनों प्रक्षिक्षकों ने ध्यान के प्रयोग कराते हुए अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, मंत्री सुरेश ओस्तवाल ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिमा सांखला नें किया।