प्रेक्षा ध्यान कार्यशालाएं आयोजित

संस्थाएं

प्रेक्षा ध्यान कार्यशालाएं आयोजित

हैदराबाद। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के उपलक्ष में प्रेक्षा फाउंडेशन के अंतर्गत हैदराबाद में कई स्थानों पर प्रेक्षा ध्यान कार्यशालाएं आयोजित की गई। प्रेक्षा वाहिनी हिमायत नगर, लाफिंग क्लब बोगलकुंता, सुंदरी सामाजिक जॉन, जैन सेवा संघ, वृद्ध आश्रम, कन्या मंडल एग्जिबिशन, जैन तत्व विद्या एग्जामिनेशन हॉल, बरकतपुरा पार्क हिमायत नगर आदि स्थानों पर समताल श्वास प्रेक्षा, बॉक्स ब्रीदिंग आदि के प्रयोग करवाए गए। साउथ जॉन को-ऑर्डिनेटर डिंपल जैन बैद, प्रेक्षा प्रशिक्षक नविता नाहटा, पूजा पटावरी, चंदा बोरड़, रीता सुराणा, बबीता संचेती, प्रेम संचेती आदि ने विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया।