मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का शानदार आयोजन

संस्थाएं

मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का शानदार आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, गुवाहाटी ने स्थानीय राजमहल होटल में मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष प्रवीण सिरोहिया थे। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गुवाहाटी के अध्यक्ष पंकज कुमार भूरा ने पधारे हुए सभी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में टीपीएफ गुवाहाटी द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी दी तथा मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम के उद्देश्यों से सबको अवगत कराया। तत्पश्चात टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज नाहटा ने टीपीएफ द्वारा होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे शिक्षा सहयोग, स्वास्थ्य सेवा, आध्यात्मिकता, नेटवर्किंग आदि के बारे में जानकारी दी। टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कोटेचा ने बताया कि टीपीएफ से जुड़कर हम संघ के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर सकते हैं और साथ ही साथ अपना आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास भी कर सकते हैं। तत्पश्चात फोरम के राष्ट्रीय ट्रस्टी तारकेश्वर संचेती ने टीपीएफ से जुड़े अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कोलकाता से समागत ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष प्रवीण सिरोहिया ने टीपीएफ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सब के सहयोग एवं सहभागिता की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सब के साथ से ही सबका विकास संभव है, इसीलिए इस बार टीपीएफ की टैगलाइन है 'इंवॉल्व यू मैटर' अर्थात टीपीएफ के विकास के लिए हर व्यक्ति विशेष का सहयोग महत्वपूर्ण है। सम्मान सत्र के दौरान गुवाहाटी के सभी पेट्रोन मेंबर्स एवं फेलो मेंबर्स का सम्मान किया गया। टीपीएफ गुवाहाटी के अंकेक्षक रवि अजीतसरिया, राजन गुप्ता एवं पूर्व अंकेक्षक विकास सुराणा का भी सम्मान किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम मे पधारे सभी सदस्यों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया। टीपीएफ सदस्य फेमिना कन्वेनर अंकिता लोढा ने रोचक खेल से कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल कोठारी, राजेश बोथरा, पुखराज सेठिया, मुकेश पींचा, पवन लोढ़ा, अरिहंत गुलगुलिया आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन निवर्तमान अध्यक्ष संतोष पुगलिया ने किया।