आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज

गुरुवाणी/ केन्द्र

आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज

मुनि श्रेयांस कुमार जी एवं मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में वृहद मंगलपाठ का कार्यक्रम तेरापंथ भवन, गंगाशहर में समायोजित हुआ। नववर्ष पर आयोज्य कार्यक्रम में मुनि सुमति कुमार जी ने कहा- नया वर्ष नए संकल्पों के साथ, नये लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला बने। अतीत का सिंहावलोकन, वतर्मान की महत्ता और शुभ भविष्य की समायोजना करने वाला ही सफल हो सकता है। भविष्य को सुधारने के लिए हमें वर्तमान को सही ढंग से जीने की जरूरत है। मुनिश्री ने विभिन्न मंत्रों का उच्चारण करते हुए, मंत्रों की विशेषता बताई तथा उन्हें सिद्ध करने की विधि का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा गंगाशहर ने मुनिश्री के गंगाशहर पधारने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया। तेरापंथ युवक परिषद् के ऋषभ लालाणी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा संजु लालाणी, तेरापंथी सभा मंत्री जतन संचेती व तेरापंथ न्यास की ओर से जैन लूणकरण छाजेड़ ने मुनि सुमतिकुमार जी, मुनि देवार्य कुमार जी एवं मुनि आगमकुमार जी का तेरापंथ भवन में पधारने पर स्वागत किया।