आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज

संस्थाएं

आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज

भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन वाशी नवी मुंबई के तत्वावधान में मुनि आलोककुमारजी के सान्निध्य में नव वर्ष के अवसर पर मंगल पाठ का कार्यक्रम नमस्कार महामंत्र से शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, वाशी - नवी मुंबई द्वारा किया गया। फाउंडेशन के महामंत्री बाबूलाल बाफना ने स्वागत अभिनंदन एवं विशेष सूचनाओं के साथ वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन अध्यक्ष ललित बाफना, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कार्यकारिणी सदस्य तनसुख चौरडिया, सभा अध्यक्ष पंकज चंडालिया, अमित आंचलिया अध्यक्ष, तेरापंथ सभा पुणे, आदि की विशेष उपस्थित रही। मुंबई और पुणे के श्रावक समाज ने मंगल पाठ, सेवा और दर्शन का लाभ लिया। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरविंद खांटेड ने किया।