आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज
‘शासनश्री’ साध्वी बसंतप्रभाजी के सान्निध्य में जप एवं वृहद् मंगल पाठ के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नए साल में हम संकल्प करें कि हम केवल बाहर की यात्रा ही नहीं बल्कि भीतर की यात्रा भी करेंगे। क्योंकि आत्मिक सुख भीतरी यात्रा से ही मिलता है। हमारा व्यवहार कैसा है, हमारी बोली कैसी है, हमारा क्रोध किस स्तर पर है, यह चिंतन का विषय है। साध्वी संकल्पप्रभाजी ने जप अनुष्ठान करवाया। आपने कहा कि जाप के द्वारा अनेक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। साध्वी श्री ने श्रावक समाज को 2027 की गुरुदेव की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु प्रेरित किया। साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जंक्शन और टाउन से आंचलिक समिति के अनेक पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आंचलिक समिति के अध्यक्ष प्रकाश जैन, सभा अध्यक्ष मालचंद पुगलिया, मूलचंद बांठिया ने भी अपने वक्तव्य के द्वारा विचार रखे और नववर्ष की शुभकामना प्रेषित की।