आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं नव संकल्पों के साथ हुआ नव वर्ष 2025 का आगाज
तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद और तेरापंथ महिला मंडल पालघर के तत्वावधान में मुनि विनीत कुमार जी, मुनि आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि विनीत कुमार जी ने महा मंत्रोच्चार से की। इस अवसर पर मुनि विनीत कुमार जी, मुनि आकाश कुमार जी और मुनि पुनीत कुमार जी ने अपने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस भक्ति संध्या को भक्तिमय बनाने हेतु उधना से समागत मयूर और मयंक दुग्गड़ ने अपनी मधुर प्रस्तुति दी। पालघर के स्थानीय गायक गौरव रांका ने भी अपनी प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभा पालघर की ओर से गायक कलाकारों का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुनि हितेंद्र कुमार जी ने किया। इस भव्य आयोजन में सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल और कन्या मंडल की पूरी टीम का सहयोग रहा।