अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
अभातेयुप द्वारा निर्देशित अभिनव सामायिक का आयोजन मुनि मोहजीतकुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् मंड्या द्वारा चन्नपटना के स्थानक भवन में किया गया। सामायिक उत्सव का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के जप से हुआ। इस अवसर पर मुनि मोहजीतकुमार जी ने ध्यान की प्रक्रिया को सम्पादित करते हुए कहा कि सामायिक समता की साधना का एक महत्वपूर्ण प्रयोग है। सामायिक की उपासना करने वाला व्यक्ति अपने मन, वचन और काया के योग को नियंत्रित करता है। इससे व्यक्ति की चंचलता कम होती है तथा स्थिरता का विकास होता है। सामायिक से का समता का जागरण होता है। समता ही धर्म आराधना का आधार है। सामायिक उत्सव की परिसम्पन्नता परमेष्ठी वन्दना के संगान एवं त्रिपदी वन्दना से हुई। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् मंड्या, चिकमगलूर, बेंगलुरु का श्रावक समाज उपस्थित था।