अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप अहमदाबाद द्वारा तीन स्थानों पर अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। मुनि धर्मरुचिजी एवं मुनि डॉ. मदनकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन शाहीबाग में तेयुप अध्यक्ष पंकज घीया, शाहीबाग सभा अध्यक्ष अर्जुन बाफना एवं अभातेयुप साथी पंकज डांगी की उपस्थिति में सामायिक साधना की गई। मुनि उदितकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन पश्चिम नवरंगपुरा में तेयुप कोषाध्यक्ष और गुजरात राज्य प्रभारी कुलदीप नवलखा, सह मंत्री 'प्रथम' नैतिक पारख, पश्चिम सभा अध्यक्ष सुरेश दक, अभातेयुप साथी अपूर्व मोदी एवं उपासक प्राध्यापक डालिमचंद नौलखा की उपस्थिति में सामायिक साधना की गई। 'शासनश्री' साध्वी रामकुमारीजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कांकरिया - मणिनगर में तेयुप उपाध्यक्ष 'प्रथम' प्रदीप बागरेचा, कांकरिया - मणिनगर सभा अध्यक्ष चम्पालाल गाँधी की उपस्थिति में सामायिक साधना की गई। इनके अतिरिक्त सभी स्थाओं पर तेयुप कार्यसमिति सदस्य, स्थानीय सभाओं के पदाधिकारी, तेयुप परामर्शक गण, तेयुप पूर्व अध्यक्ष और बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविका समाज की सहभागिता रही।