अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, बेंगलुरु (गांधीनगर) द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती तीर्थ, रामनगर, कर्नाटक में हुआ। साध्वी उदितयशा जी ने अपने प्रवचन में सामायिक को जीवन में समता और आत्मशुद्धि का अद्भुत साधन बताया। साध्वी संगीतप्रभा जी ने त्रिपदी वंदना, ध्यान, कायगुप्ति, स्वाध्याय आदि के प्रयोग करवाए। साध्वी भव्ययशा जी और साध्वी शिक्षाप्रभा जी ने 'समता की साधना' गीत का संगान किया और उसकी महिमा का वर्णन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा आंचलिक प्रभारी प्रकाश लोढ़ा और परिषद शाखा प्रभारी अमित दक ने अपने विचार साझा करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और आभातेयुप के इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी। सामायिक में 41 साधकों ने एक साथ बैठकर ध्यान और साधना की। तेयुप बेंगलुरु के अध्यक्ष विमल धारीवाल ने स्वागत वक्तव्य एवं मंत्री राकेश चोरड़िया ने आभार ज्ञापन किया।