अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरड़िया की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन के प्रांगण में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। उपासक रमेश सिंघवी ने बताया कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग कर अध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। उपासक सिंघवी ने विधिवत अभिनव सामायिक संपन्न करवाई। इस अवसर पर अहिंसा क्रांति से रिपोर्टर राकेश बोहरा, जेटीएन से विकास धाकड़, तेयुप पदाधिकारी, सदस्य एवं श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री हितेश राठौड़ ने किया।