अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल-उत्सव विश्व मैत्री का स्थानीय तेरापंथ सभा भवन राजाजीनगर में आयोजित किया गया। उपासक भंवरलाल मांडोत ने अभिनव सामायिक के महत्व को बताते हुए जप, ध्यान एवं स्वाध्याय और अंत में त्रिगुप्ति साधना से अभिनव सामायिक का क्रम सम्पादित करवाया। परिषद् शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोरड़िया ने पधारे हुए सभी श्रावक-श्राविका समाज का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं सभा परिवार, महिला मंडल अध्यक्ष उषा चौधरी एवं महिला मंडल परिवार एवं तेयुप परिवार से परामर्शक, प्रबुद्ध विचारक एवं तेयुप सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। मंच संचालन एवं आभार तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी द्वारा किया गया।