अणुव्रत गॉट टेलेंट फिनाले का आयोजन
घाटकोपर, मुंबई
अणुव्रत समिति, मुंबई के तत्त्वावधान में अणुव्रत गॉट टेलेंट-2021 का ग्रांड फिनाले व विजेता पुरस्कार समारोह घाटकोपर तेरापंथ भवन में समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी एवं समणीवृंद के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समणीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। मंगलाचरण अरविंद सोनी ने किया। अध्यक्ष कंचन सोनी ने आचार संहिता का वाचन किया व सभी पदाधिकारीगण का स्वागत किया। अणुव्रत गॉट टेलेंट-2021 का शुभारंभ अगस्त माह में आगम मनीषी प्रो0 मुनि महेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में हुआ था। विभिन्न प्रतियोगिता का समावेश कर अणुव्रत को जनव्यापी बनाना इसका लक्ष्य था। शब्दों की जोली, स्वर लहरी, टेप योर फिट, लिटिल चेम्प्स, आओ सुनाएँ कहानी व अणुव्रत दर्शन क्विज की 6 प्रतियोगिता थी, जिसमें कुल 690 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फिनाले क्विज में 4 राउंड थे। पहला राउंड मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, दूसरा राउंड एक शब्द में उत्तर, तीसरा राउंड चित्र बनाएँ और अनुमान लगाएँ व चौथा राउंड अणुव्रत के प्रोडक्ट का विज्ञापन था।
प्रश्न जैन धर्म, तेरापंथ, अणुव्रत, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, पौराणिक कथाओं पर आधारित थे। ग्ंैरड फिनाले क्विज के विजेता गोरेगाँव क्षेत्र से प्रतिमा सांखला, पिंकी सांखला, ममता चिप्पड़, अनुपमा सांखला रहे।
शब्दों की जोली के विजेता रहे 10 से 15 आयु प्रथम प्रांजल तातेड़, द्वितीय धृति लुनिया, तृतीय वंदित मेहता रहे। 15 से 30 आयुप्रथम खान तहरीम, द्वितीय दृष्टि धाकड़, तृतीय वृतिका डूंगरवाल रहे। 30 से अधिक प्रथम संगीता बाफना, द्वितीय सीमा डूंगरवाल, तृतीय यशवंत बाफना रहे। आओ सुनाएँ कहानी के विजेताप्रथम पर्व आच्छा, द्वितीय ध्रुवी छाजेड़ व तृतीय तनिश इंटोदिया रहे। लिटिल चेम्प्स के विजेताप्रथम प्रीत जैन, द्वितीय मितीशा जैन, तृतीय दीया परमार रहे।
स्वर लहरी के विजेता रहे 4 से 10 आयुप्रथम नीति दुगड़, द्वितीय करण डागा, तृतीय ग्रंथ विनाकिया रहे। 10 से 15 आयुप्रथम पार्थ दुगड़, द्वितीय दक्ष हिंगड़, तृतीय प्रेक्षा सुराणा रहे। 15 से अधिकप्रथम भव्या कावड़िया, द्वितीय सीमा बाबेल, तृतीय विकास मेहता रहे। टेप योर फिट के विजेता रहे 4 से 10 आयुप्रथम दृष्टि इंटोदिया व अंशिका पामेचा, द्वितीय वंदित मेहता, तृतीय कृषा सिंघवी रहे। 10 से 15 आयुप्रथम जनक बदाला, द्वितीय मौली खाटेड़, तृतीय प्रीति कोठारी रहे। 15 से अधिकप्रथम ठाणे कन्या मंडल (कोपरी-सेंट्रल-वागले), द्वितीय विरार कन्या मंडल, तृतीय सजीली जैन रहे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका ललिता जोगड़, रमेश पटावरी, माधुरी जैन, निलेश बाफना, दिव्या बोलिया, हिना चेचानी व शुभद्रा शर्मा ने निभाई। ललिता जोगड़ ने विचार रखे।
समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ने अणुव्रत की परिभाषा बताते हुए कहा कि सिर्फ जानने से कुछ हासिल नहीं होगा, इसे जीवन में उतारने व अपनाने की जरूरत हैं समणी सुमनप्रज्ञा जी व दिव्या बोलिया ने अपने सुमधुर स्वरों से वातावरण को मंगलमय बनाया।
कार्यक्रम के प्रायोजक मदनलाल, महेंद्रकुमार तातेड़ थे। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं का सम्मान किया गया। अधिकतम सहभागी क्षेत्र का पुरस्कार नवी मुंबई क्षेत्र को दिया गया। अणुव्रत समिति मुंबई ने चलाया एक वर्चुअल नशामुक्ति अभियान, मुंबई के सभी क्षेत्र ने वीडियो के माध्यम से बताया कैसे व्यसनमुक्त रहे इंसान। इसमें यू-ट्यूब पर सबसे अधिक वियूज़, लाइक्स व कमेंट्स प्राप्त करने वाला पनवेल क्षेत्र से हेमलता बाफना, ललिता बाफना, अंजना बाफना, अर्पिता बाफना विजेता रहे। अणुव्रत गॉट टेलेंट-2021 के संयोजक प्रियंका सिंघवी, सह-संयोजक विजेेंद्र मेहता, स्वाति सोनी व अंकित डांगी का इस इवेंट को सफलतम बनाने में अधिक श्रम रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में घाटकोपर क्षेत्रीय संयोज राजेश कुमठ व सह-संयोजक मुकेश धाकड़, धनराज डांगी का पूर्ण सहयोग मिला। अणुव्रत गॉट टेलेंट-2021 की सफलता के लिए सभी क्षेत्रीय संयोजक व सह-संयोजक का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सिंघवी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री वनिता बाफना ने किया।