अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

साध्वी संयमलता जी ठाणा- 4 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् हासन के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में अभिनव सामायिक का आयोजन हुआ। साध्वीश्री ने कहा सामूहिक सामायिक से हमारे सामुदानिक कर्मों को नष्ट किया जा सकता है। जैसे हमने यदि किसी फिल्म, मैच या किसी अन्य शो को देखते समय किसी के प्रति हिंसा व घृणा के भाव रखे हैं तो ऐसे कर्म सामूहिक रूप से पुनः अपना शुभ-अशुभ फल देते हैं। यह सामूहिक सामायिक अशुभ कर्मों की निर्जरा का हेतुभूत है। साध्वी मार्दवश्रीजी ने अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाते हुए नवकार मंत्र की व्याख्या करते हुए कहा कि रंगों के साथ नवकार का जप करने से प्रशस्त रंगों से हमारे चारों ओर विद्युत तरंगों का वलय बनता है। बायो इलेक्ट्रिसिटी के द्वारा प्रकंपन पैदा होते हैं, वे हमारे संकल्प को सफलता व सिद्धि तक ले जाते हैं। साध्वीश्री ने तन्मयता व लयबद्धता के साथ जप का प्रयोग करवाया। स्वाध्याय योग के क्रम में साध्वी मनीषाप्रभाजी व साध्वी रौनकप्रभा जी ने चौबीसी का संगान किया। इस अवसर पर हासन ज्ञानशाला के होनहार बच्चों को ज्ञानशाला एवं तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा सम्मान व पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रशिक्षिका नम्रता सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए।