अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अभिनव सामायिक की साधना का आयोजन मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमार जी ने कहा कि ध्यान, जप व स्वाध्याय करते हुए जीवन में सदा समता का विकास होना चाहिए। तनाव मुक्त, शान्त जीवन ही गुलाब की तरह महकता है। मुनिश्री ने सहिष्णुता, धैर्य, अध्यात्म को जीवन में अपनाने पर बल दिया। तेयुप अध्यक्ष निर्मल चौपडा, मंत्री सुरेश बोथरा ने बताया कि मुनिश्री के नोखा विराजने पर युवकों को विशेष प्रेरणा मिली। बुराई त्यागकर अच्छे सिद्धांतों को जीवन में अपनाना सीखा। सभा अध्यक्ष शुभकरण चोरडिया, मंत्री मनोज घीया, कवि इंद्रचंद बैद, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुमन मरोठी, विनोद मरोठी आदि ने सघन साधना शिविर को लाभकारी बताया।