अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
तेरापंथ युवक परिषद, अमराईवाड़ी द्वारा उपासिका संगीता सिंघवी की उपस्थिति में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। तेरापंथी सभा, युवक परिषद, महिला मंडल के सदस्यों के साथ साथ ज्ञानशाला के बच्चे भी सामायिक में उपस्थित हुए। तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक मनोज चिप्पड एवं जिनेश बाफना ने अभिनव सामायिक के कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। तेयुप मंत्री सुनील चिप्पड ने आभार ज्ञापन किया। राजेन्द्र बाफना ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस अवसर पर लगभग 50 सामायिक हुई।