अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ ने विश्व मैत्री का उत्सव अभिनव सामायिक का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन लिलुआ में किया। उपासक राकेश राखेचा ने सामायिक का संकल्प करवाया। अभिनव सामायिक के अंतर्गत उपासक राखेचा ने ध्यान का प्रयोग और स्वाध्याय कराते हुए सामायिक की जानकारी दी और सामायिक का महत्व बताया। इस आध्यात्मिक साधना में लिलुआ सभा से अध्यक्ष अनिल जैन और उनकी टीम, महिला मंडल लिलुआ की अध्यक्षा सुशीला देवी छाजेड़ और उनकी टीम, तेयुप लिलुआ के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं सकल श्रावक समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनव सामायिक संयोजक मनोज बर्मन, दीपक बागरेचा, अमित हिरावत का सराहनीय श्रम रहा। लिलुआ सभा से सलाहकार प्रदीप लूनिया, महिला मंडल से अध्यक्षा सुशीला देवी छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त किये और तेयुप लिलुआ से कार्यकारणी सदस्य राहुल चोपड़ा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर कुल 53 सामायिक हुई।