अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

रायपुर स्थित तेरापंथ अमोलक भवन में अभिनव सामयिक का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा उपासिका ज्योति डागा व सरोज कोठारी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें विशेष सहयोग अनूप चंद, हेमंत कुमार भटेरा का प्राप्त हुआ। उपासिका ने कहा कि सामायिक समता का भाव जागृत करने का सशक्त माध्यम है। सामायिक धारण किया व्यक्ति साधु जीवन का अनुभव कर सकता है।