किशोर मंडल द्वारा माइक ड्रॉप कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

किशोर मंडल द्वारा माइक ड्रॉप कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल - AXIS के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल राजाजीनगर द्वारा 'माइक ड्रॉप' कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। विजय गीत का संगान 'भिक्षु श्रद्धा स्वर' द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने पधारे हुए सभी प्रतिभागियों एवं श्रावक समाज का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, महिला मंडल अध्यक्षा ऊषा चौधरी ने परिषद् एवं किशोर मंडल को शुभकामनाएँ प्रेषित की। क्षेत्रीय प्रभारी दीक्षित सोलंकी ने किशोर मंडल का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सराहना की और 'माइक ड्रॉप' कार्यक्रम के महत्व पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। सभा उपाध्यक्ष शंकरलाल जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर महीने आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे समाज में नई प्रतिभाएँ उभरकर सामने आ सकें।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कविता, शायरी, भाषण, बिट बॉक्सिंग आदि शामिल थे। इस मौके पर आर्यन गोलेछा, संजय मांडोत, धीरज देरासरिया, सचिन हिंगड़, और जितेंद्र कोठारी को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में तेयुप परामर्शक प्रवीण नाहर, प्रबंध मंडल, सभा परिवार, महिला मंडल परिवार, किशोर मंडल और श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। मंच संचालन तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी और किशोर मंडल से 'माइक ड्रॉप' के संयोजक आर्यन गोलेछा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार 'माइक ड्रॉप' के सह-संयोजक भुवन कटारिया ने व्यक्त किया।