प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन
दिल्ली। अध्यात्म साधना केंद्र महरौली में तेरापंथ समाज हेतु 5 दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 'शासनश्री' साध्वी सुव्रताजी, समणी सौम्यप्रज्ञाजी का सान्निध्य एवं मुख्य न्यासी के सी जैन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन समारोह में दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया और उपाध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ की उपस्थिति रही। सभाध्यक्ष सुखराज सेठिया ने प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रेक्षाध्यान शिविर लगाने हेतु आश्वस्त किया। सभी शिविरार्थियों ने अपने अनुभव बताते हुए प्रेक्षाध्यान को जीवन विकास का एक प्रभावी और महत्वपूर्ण उपक्रम बताया। शिविरार्थियों के निवास, भोजन की व्यवस्था साधना केंद्र परिसर में रही और विभिन्न सत्रों का संचालन तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ भवन में किया गया। शिविरार्थियों की संख्या 33 रही।