सामाजिक सेवा कार्य

संस्थाएं

सामाजिक सेवा कार्य

अमराईवाड़ी-ओढव। तेयुप, अमराईवाड़ी द्वारा सेवा कार्य उपक्रम के अंतर्गत बंसीलाल बड़ाला परिवार के सहयोग से गरीबों के लिए कम्बल वितरण की व्यवस्था की गई। तेयुप,अमराईवाड़ी अध्यक्ष मुकेश सिंघवी, मंत्री सुनील चिप्पड़, बंसीलाल बड़ाला, अशोक सिंघवी, नाथूलाल मुणोत ने उपस्थित होकर सेवा कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।