प्रेक्षाध्यान प्रयोग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान प्रयोग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंग्रेजी नववर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह के अवसर पर जैन कार्यवाहिनी कोलकाता के तत्वावधान में प्रेक्षाध्यान प्रयोग कार्यक्रम का आयोजन महासभा भवन के भिक्षु ग्रन्थागार में हुआ। प्रेक्षाध्यान गीत के संगान से सुरेंद्र चोरडिया ने मंगलाचरण किया। प्रेक्षाध्यान साधिका मंजू सिपानी ने प्रेक्षाध्यान में श्वास प्रेक्षा के प्रयोग से पूर्व आत्मा, कर्म के आवरण, स्वभाव और विभाव, चैतन्य केंद्र और ध्यान आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जैन कार्यवाहिनी के समन्वयक महेंद्र दुधोडिया, सह-संयोजकद्वय रणजीत सेठिया, राजकुमार भदानी ने मंजू सिपानी को साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन जैन कार्यवाहिनी कोलकाता के संयोजक पंकज दुधोडिया ने किया। कार्यक्रम में लगभग 41 कार्यवाहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।