प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन

श्रीडूंगरगढ़। अभातेममं के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन मुनि देवेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया गया। मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षा ध्यान गीत का संगान किया गया। मुनिश्री ने प्रेक्षा ध्यान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहां चित की शुद्धि का लक्ष्य होता है वहां चेतना का ऊर्ध्वारोहण होता है। मुनिश्री कायोत्सर्ग, अनुप्रेक्षा एवं दीर्घ श्वास के प्रयोग करवाते हुए इनके लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री मंजू झाबक ने किया। अध्यक्ष सुनीता डागा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यशाला में श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।