प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष पर जप और प्रेक्षाध्यान साधना

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष पर जप और प्रेक्षाध्यान साधना

उग्रविहारी तपोमुर्ति मुनि कमलकुमार जी की प्रेरणा से तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सामायिक, जप व प्रेक्षाध्यान का उपक्रम 3 घरों में सकुशल सम्पादित हुआ। इस जप का क्रम प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा। सर्वप्रथम युवक परिषद के अध्यक्ष महावीर फलोदिया उपाध्यक्ष ललित राखेचा, देवेंद्र डागा व कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप छाजेड़, किशोर मण्डल संयोजक हिमांशु सिंघी व सहसंयोजक मंयक सिंघी ने परमेष्ठी वंदना से शुरूआत कराया। जप के अंत में महिला मण्डल से अध्यक्ष संजु लालाणी, उपमंत्री बिन्दु छाजेड़ कार्यकारिणी सदस्या श्रीया गुलगुलिया एवं कनक गोलछा, कार्यकारिणी सदस्य विजयश्री पारख और मंजु लुणिया द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत संगान एवं प्रेक्षाध्यान का प्रयोग कराया गया।