आध्यात्मिक मिलन कार्यक्रम

संस्थाएं

सूरतगढ़।

आध्यात्मिक मिलन कार्यक्रम

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासनश्री' साध्वी बसंत प्रभाजी ठाणा 4, साध्वी प्रज्ञावती जी ठाणा 4 व साध्वी सुदर्शनाश्री जी ठाणा 5 के आध्यात्मिक मिलन का कार्यक्रम तेरापंथ भवन सूरतगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण से हुई। तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा गीतिका के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया। सुरेन्द्र जैन, अध्यक्ष जय भिक्षु प्रतिष्ठान श्रीगंगानगर, विनोद नोलखा पूर्व अध्यक्ष तेरापंथ महिला मण्डल सूरतगढ़, सुशीला नाहटा, मंत्री महिला मण्डल पीलीबंगा, ऋषभ चौराड़िया, महामंत्री आँचलिक समिति श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी साध्वी वृंद ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव रखे।
'शासनश्री' साध्वी बसंतप्रभा जी, साध्वी प्रज्ञावती जी व साध्वी सुदर्शनाश्री जी ने श्रावक समाज को उद्बोधन देते हुए कहा कि धर्म संघ के प्रति सभी की आस्था इसी प्रकार बनी रहे। सभी मिल कर गुरुदेव की यात्रा की तैयारी करें। अधिक से अधिक धर्म ध्यान व वर्षी तप करने का प्रयास करें, ताकि ज़ब गुरुदेव आपके क्षेत्र में अक्षय तृतीया के पारणे करवाए तो आँचल के भी वर्षीतपों की अच्छी संख्या रहे। अंत में सभा अध्यक्ष धनराज नवलखा ने तीनों साध्वी समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साध्वीश्री जी ने सूरतगढ़ पर कृपा कराते हुए ऐतिहासिक आध्यात्मिक मिलन का कार्यक्रम सूरतगढ़ में करवाया। मंच संचालन साध्वी संकल्पश्रीजी ने किया।
तेरापंथ सभा के मीडिया प्रभारी भरत ऋषि रांका ने बताया की सूरतगढ़ ही नहीं श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ आँचल में भी साध्वियों के तीन-तीन समूह का आध्यात्मिक मिलन पहली बार हुआ है। बड़ी संख्या में सूरतगढ़ जैन समाज के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रावक-श्राविका इन अद्भुत पलों के साक्षी बने। कार्यक्रम मे तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, युवक परिषद, कन्या मण्डल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।