ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं ज्ञानशाला विभाग भिवानी द्वारा तेरापंथ भवन लोहड़ बाजार में शिशु संस्कार बोध भाग 1 से 5 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। तेरापंथी सभा के मंत्री विकास जैन, परीक्षा व्यवस्थापिका मधु जैन, ज्ञानशाला संयोजक विजय जैन ने केंद्र निर्देशानुसार प्रश्नपत्र के बंद लिफाफे की स्लिप पर हस्ताक्षर कर प्रश्न पत्र प्रशिक्षिकाओं को दिए एवं परीक्षा शुरू करवाई। हरियाणा ज्ञानशाला की सह प्रभारी वनीता जैन, प्रशिक्षिका शिखा जैन, मीनू जैन ने केंद्र समयानुसार बच्चों से शिशु संस्कार बोध भाग 1 और 2 की परीक्षा मौखिक रूप से ली। कुल 16 बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ परीक्षा दी।