ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की शिशु संस्कार बोध भाग 1 से भाग 5 तक की मौखिक परीक्षा सभा कार्यालय, सोहनदीप में उत्तर हावड़ा सभा द्वारा आयोजित की गई। सर्वप्रथम नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण किया गया। तत्पश्चात केन्द्र द्वारा निर्धारित समय पर केन्द्र से आए प्रश्न पत्र को उत्तर हावड़ा सभा मंत्री प्रवीण कुमार सिंघी, निरीक्षिका विनीता पुगलिया एवं ममता बैद, उत्तर हावड़ा ज्ञानशाला संयोजक प्रदीप बैद, मुख्य प्रशिक्षिका मीना भटेरा की उपस्थिति में खोला गया। संयोजक प्रदीप बैद के प्रश्न पत्र प्रशिक्षिकाओं में वितरण करने के पश्चात सभी बच्चों से मौखिक परीक्षा ली गई। उत्तर हावड़ा ज्ञानशाला के कुल 57 बच्चों (भाग-1 के 16 ज्ञानार्थी, भाग-2 के 24 ज्ञानार्थी, भाग-3 के 8 ज्ञानार्थी, भाग 4 के 5 ज्ञानार्थी, भाग-5 के 4 ज्ञानार्थी) ने मौखिक परीक्षा दी। प्रशिक्षिकाओं के श्रम एवं प्रेरणा, अभिभावकों की जागरूकता, बच्चों के उत्साह के कारण अच्छी संख्या में ज्ञानार्थियों ने परीक्षा दी। उत्तर हावड़ा सभा के सहमंत्री डॉ अरिहंत सिंघी, महिला मंडल की अध्यक्षा सुजाता दुगड़ एवं मंत्री रेणु समदरिया एवं अच्छी संख्या में प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यालय प्रभारी सुरेश डांगी ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।