ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य एवं बेंगलोर ज्ञानशाला के तत्वावधान में संचालित राजाराजेश्वरी नगर ज्ञानशाला द्वारा आयोजित ज्ञानशाला के वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह तेरापंथ भवन में किया गया। बच्चों द्वारा ज्ञानशाला गीत के संगान से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। तेरापंथी सभा की उपाध्यक्ष सरोज आर बैद ने समागत श्रावक-समाज का स्वागत किया। मुनि मोहजीतकुमार जी ने कहा कि ज्ञानशाला सद्‌संस्कारों के निर्माण की आधारशिला है। बचपन में संस्कारों के निर्माण के प्रति जागरुकता का प्रकल्प आचार्य श्री तुलसी ने संयोजित किया। वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण इस प्रकल्प के सम्यक् संवर्धन के प्रति प्रेरणा प्रदान करते रहते हैं। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा द्वारा, समायोजित यह उपक्रम स्थानीय सभाओं के माध्यम से संचालित होता है। ज्ञानार्थियों को ज्ञान बोध देने के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षिकाएं अपने समय और श्रम का बलिदान देती हुई भावी पीढ़ी का आध्यात्मिक विकास करती हैं। महासभा से कर्नाटक के प्रभारी प्रकाश लोढ़ा ने महासभा द्वारा संचालित ज्ञानशालाओं की जानकारी दी। आंचलिक संयोजक माणकचंद संचेती, क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया, जोन संयोजिका पवन संचेती ने राजाराजेश्वरी नगर ज्ञानशाला को एक व्यवस्थित एवं जागरूक ज्ञानशाला बताया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी उत्तीर्ण बच्चों को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। ज्ञानशाला प्रायोजक परिवार निर्मलकुमार सरोजदेवी विकास राकेश दुगड़ एवं कार्यक्रम के प्रायोजक गुलाबदेवी डॉ. प्रकाश छाजेड़ को सम्मानित किया गया। ज्ञानशाला की रिपोर्ट का वाचन संयोजिका प्रिया छाजेड़ ने किया एवं महासभा द्वारा प्रदत्त उत्तम ज्ञानशाला के पदक को समाज को समर्पित किया।