श्रीउत्सव का आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव का आयोजन

अभातेममं द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल इचलकरंजी द्वारा आयोजित श्रीउत्सव का उद्घाटन समारोह तेरापंथ भवन में उद्घाटनकर्ता रमेश बालर एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ किया। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पा बाफना ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें मंडल की समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। श्री उत्सव में विभिन्न प्रकार की कुल 38 स्टॉल्स लगायी गयी। मंत्री मीना भंसाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिला हर कार्य करने में सक्षम है अब वह आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। श्रीउत्सव का आयोजन भी सफलता की ओर एक कदम है।
श्री उत्सव की संयोजिका नीता छाजेड़ एवं सह संयोजिका सपना बालड़ का सराहनीय श्रम नियोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीना भंसाली एवं आभार ज्ञापन सपना बालड़ ने किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अशोक बाफना, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्या जयश्री जोगड़, तेयुप अध्यक्ष अनिल छाजेड़, प्रायोजक एम. आर. जैन एवं सह प्रायोजक महाप्राण फेब्रिक्स आदि उपस्थित थे।