दो धाराओं का हुआ आध्यात्मिक मिलन

संस्थाएं

दो धाराओं का हुआ आध्यात्मिक मिलन

बीजीएस ब्लाइंड स्कूल, रामनगर में आचार्य श्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती मुनि मोहजीत कुमारजी ठाणा 3 एवं सुशिष्या साध्वी उदितयशाजी ठाणा 4 का आध्यात्मिक मिलन हुआ। साध्वी संगीतप्रभाजी, साध्वी भव्ययशा जी एवं साध्वी शिक्षाप्रभाजी ने मुनिश्री के स्वागत में गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी भव्ययशा जी एवं साध्वी शिक्षा प्रभाजी ने मुनिवृंद के स्वागत में संवादात्मक प्रस्तुति दी। मुनि जयेशकुमार जी ने संस्कृत भाषा में अपनी प्रस्तुति दी। मंड्या सभा अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। साध्वी उदितयशाजी ने अपना वक्तव्य कन्नड़ भाषा में शुरू किया। मुनि मोहजीतकुमार जी ने साध्वीश्री की आगामी यात्रा की मंगल कामना करते हुए कहा कि मलनाड क्षेत्र बहुत ही साताकारी है, श्रद्धा का अच्छा क्षेत्र है। गुरुदेव की पुण्याई एवं कृपा से हम अपनी साधना कर रहे हैं, हमारा आध्यात्मिक विकास होता रहे।
तेरापंथ सभा गांधीनगर मंत्री विनोद छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए मुनिश्री से निवेदन किया कि बैंगलोर प्रवास में अधिक से अधिक गांधीनगर भवन में विराजने की कृपा कराएं। गुरुदेव की कृपा से साध्वीश्री का गांधीनगर का चातुर्मास सफलतम रहा है। इस अवसर पर तेरापंथ सभा गांधीनगर अध्यक्ष पारसमल भंसाली, सभा पूर्व अध्यक्ष बहादुर सेठिया, गौतम कोठारी, सुरेश दक, युवक परिषद मंत्री राकेश चोरड़िया, राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, आर.आर.नगर सभा अध्यक्ष राकेश छाजेड़, मंड्या सभा अध्यक्ष सुरेश भंसाली एवं मंड्या, चिकमगलूर, बिडदी, विजयनगर, राजाजी नगर, हनुमंतनगर से सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित थे। आभार मंड्या सभा के मंत्री विनोद भंसाली ने दिया।