ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर द्वारा जैन संस्कार विधि से पद्मावती पोरवाल जैन समिति मानसरोवर में मुनि तत्त्वरूचि जी ‘तरूण’ के सान्निध्य में ज्ञानशाला का शुभारम्भ ह्री संस्कारक राजेन्द्र बांठिया व संस्कारक सौरभ जैन ने विधिवत रूप से करवाया। कार्यक्रम में मुनिश्री ने ज्ञानशाला का महत्त्व बताते हुये बच्चों के साथ-साथ श्रावक-श्राविका समाज को जागरूक किया। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा जयपुर के अध्यक्ष शांतिलाल गोलछा व मंत्री सुरेन्द्र सेखानी, तेयुप जयपुर अध्यक्ष गौतम बरड़िया, अणुव्रत समिति जयपुर अध्यक्ष विमल गोलछा, पद्मावती पोरवाल जैन समिति जयपुर अध्यक्ष रमेश जैन सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में जैन संस्कार विधि के संयोजक कुलदीप बैद का श्रम उल्लेखनीय रहा।