ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

गंगाशहर। तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा संचालित ज्ञानशाला में मुनि कमल कुमार जी ने बच्चों को गीतिका के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने छोटे-छोटे संस्मरणों के माध्यम से बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने, समाज और राष्ट्र की सेवा करने के बारे में बताया। मुनिश्री ने कहा कि बच्चे अपना खुद का विकास नियमित ज्ञानशाला में आकर ही कर सकते हैं। मुनिश्री ने ज्ञानशाला को संस्कारों की पौधशाला बताते हुए कहा कि नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा का असर बचपन में बहुत सुगमता से हो सकता है। पक्के घडे़ बनने के बाद किसी में भी सुधार करना कठिन होता है। प्रामाणिकता, चारित्रिक मूल्यों व नैतिक मूल्यों को जीवन व्यवहार में बचपन से ही प्रशिक्षित करने से संस्कार हृदयंगम हो सकते हैं। इस अवसर पर ज्ञानशाला की सभी प्रशिक्षिकाएं, तेयुप व किशोर मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मंत्री जतन लाल संचेती ने बताया कि तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा नियमित रूप से ज्ञानशाला का संचालन तेरापंथ भवन में किया जाता है।