ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 आयोजित

ज्ञानशाला दिल्ली के 23वें वार्षिकोत्सव 'संस्कार बोध यात्रा' का आयोजन दो सत्रों में आचार्यश्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी डॉ. कुंदनरेखा जी ठाणा-3 के सान्निध्य में अणुव्रत भवन में किया गया। साध्वीश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात मंगलाचरण में प्रशिक्षिकाओं द्वारा अत्यंत सुंदर गीतिका का संगान किया गया।
विगत वर्ष का प्रतिवेदन साध्वीश्री को भेंट किया गया तथा प्रतिवेदन का वाचन दिल्ली ज्ञानशाला संयोजक महिम बोथरा द्वारा किया गया। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छे कार्यों के साथ आत्मिक गुणों का भी विकास करें। हमारा जीवन व्यावहारिक होना चाहिए। साध्वीश्री ने ज्ञानार्थियों को अच्छे बच्चे-सच्चे बच्चे बनकर व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री ने कहा कि यह प्रशिक्षिकाओं का सौभाग्य है कि वे ज्ञानशाला से जुड़कर तेरापंथ धर्म संघ में सेवा दे रही हैं। ज्ञानशाला संचालक संस्था जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ केंद्रीय समिति सदस्या एवं ज्ञानशाला परामर्शक सरोज छाजेड़, दिल्ली ज्ञानशाला के परामर्शक रतनलाल जैन एवं मनफूल बोथरा ने वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं। संयोजकीय टीम, ज्ञानशाला परिवार, दिल्ली सभा के अनेक पदाधिकारीगण, विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारीगण, नोएडा से क्षेत्रीय संयोजिका कविता लोढ़ा, फरीदाबाद से क्षेत्रीय संयोजक राजेश जैन, ज्ञानशाला फरीदाबाद के संयोजक भरत बेगवानी एवं श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। वार्षिकोत्सव के प्रायोजक रेखा एवं अनिल बैद (राजलदेसर-दिल्ली) रहे। ज्ञानशाला दिल्ली के 12 केंद्रों के ज्ञानार्थियों ने योगा, सोशल मीडिया एवं एक्शन सॉन्ग की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित परिषद ने खूब सराहा। Gyanshala Got Talent के अंतर्गत ऐतिहासिक कथाओं के नाटकीय रूपांतरण के तीन वीडियो दिखाए गए, जो ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा तैयार किए गए थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की ड्रॉइंग प्रदर्शनी एवं सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बने रहे।
दूसरे सत्र में वर्षभर ज्ञानशाला को अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु ज्ञानशाला परिवार को सम्मानित किया गया। दिल्ली ज्ञानशाला संयोजक महिम बोथरा द्वारा सह-संयोजक के रूप में अशोक सेठिया की नियुक्ति की गई। प्रथम सत्र का कुशलतापूर्वक मंच संचालन ज्ञानार्थी लक्ष्य सेठिया और अर्हम बेताला ने किया, जबकि द्वितीय सत्र का मंच संचालन सह-संयोजिका श्वेता हीरावत द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन दिल्ली ज्ञानशाला सह-संयोजक मनीष पुगलिया ने किया।