रक्तदान शिविर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं एम.ओ.सी. कैंसर केयर एवं रिसर्च सेंटर इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन पलासिया में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डॉ. मुनि अभिजीत कुमार जी एवं मुनि जागृतकुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। मुनि अभिजीत कुमार जी ने कहा - व्यक्ति के जीवन में रोल एवं रूल्स का बहुत महत्व है। दैनिक जीवन में हम जीवनोपयोगी नियमों का पालन करेंगे तो हम कैंसर एवं अन्य घातक व्याधियों से बच सकते हैं। आपने उपस्थित समाजजनों कों व्यसन मुक्त रहने हेतु प्रेरणा प्रदान करते हुए जीवन में व्यसन न करने के संकल्प ग्रहण करवाए। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं अणुव्रत विश्व भारती के पूर्व अध्यक्ष अविनाश नाहर ने अपने वक्तव्य में कहा कि तेरापंथ के प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाने का चिंतन जयपुर में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के विचार में आया। टीपीएफ उसी विचार की परिणीति है।
टीपीएफ आज तेरापंथ समाज का बहुत अच्छा प्रबुद्ध वर्ग का एक समूह बन गया है। सही मायने में व्यक्ति की जीवन शैली सही हो तो व्यक्ति बिमारियों से ग्रस्त नहीं होगा, अणुव्रत भी यही प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में प्रतीक श्रीवास्तव ने एम.ओ.सी. कैंसर एवं रिसर्च सेंटर इंदौर की कार्यशैली से सबको अवगत करवाया। डॉ. कृष्णा चौधरी ने कैंसर से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य की सावधानियों के प्रति सबको मार्गदर्शन दिया। सुमित गौतम ने कार्डियक अटैक के समय त्वरित फिजिकल उपचार सी.पी.आर. के संदर्भ में प्रयोगों से अवगत करवाया।
इस मौके पर सभी अतिथियों का साहित्य एवं टीपीएफ कैलेंडर से सम्मान किया गया। टीपीएफ अध्यक्ष चन्द्र कुमार भटेरा एवं कार्यक्रम संयोजक सावन गादिया ने बताया लगभग 55 लोगों ने कैंप में जांच करवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष सोहित कोटड़िया ने करते हुए मुनिश्री की आगामी विदेश यात्रा के संदर्भ में जानकारी दी। आभार टीपीएफ मंत्री मोहित कोटड़िया द्वारा व्यक्त किया गया।